
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। ईस्माइल नेशनल महिला पी.जी कॉलेज मेरठ के गृह विज्ञान विभाग में आयोजित ट्रेडीशनल आर्ट्स पर 30 घंटे वैल्यू एडेड कोर्स का समापन समारोह महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.अनिता राठी के कुशल निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सहारनपुर के मुन्ना लाल डिग्री कॉलेज की गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ.सीमा रानी रही, जिन्होंने छात्राओं को ट्रेडीशनल आर्ट्स के कौशल को विकसित करने के बारे में और साथ ही यह भी बताया कि इस कोर्स से छात्राओ को ट्रेडीशनल आर्ट्स के महत्व को समझने में मदद मिलेगी। महाविद्यालय की प्राचार्य ने भी छात्राओं को यह बताया कि कैसे आप ट्रेडीशनल आर्ट्स की जानकारी प्राप्त करके अपने कौशल को बढ़ाकर अपना कैरियर भी बना सकते हैं। कार्यक्रम में आर.जी.पीजी के कॉलेज की गृह विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. श्वेता त्यागी ने छात्रों को कोर्स के लिए बधाई दी । छात्राओं को प्राचार्य प्रो. अनिता राठी और अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किए गए । लगभग 36 छात्राओं ने इस कोर्स में सर्टिफिकेट प्राप्त किये। कार्यक्रम का सफल संचालन विभाग प्रभारी निशा गुप्ता ने किया। काशिफा ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में डॉ ममता,डॉ विनेता,डॉ स्वर्णा उपस्थित रही द्यप्रियंका शर्मा और राकेश का विशेष सहयोग रहा ।