
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। समाज सैनिक दल की एक विचार गोष्ठी मोहकमपुर डॉ भीम राव अम्बेडकर धर्मशाला थाना टीपी नगर में हुई । गोष्ठी का शुभारंभ बाबा साहब व काशीराम साहब के चित्र व भगवान बुद्ध के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया । गोष्ठी की अध्यक्षता रोहित अम्बेडकर और संचालक मनोज कुमार ने किया। समता सैनिक दल की सदस्यता रोहित कुमार अम्बेडकर, मनोज कुमार, रविन्द्र कुमार, योगेंद्र, शरण पाल, अतुल कुमार, विनोद कुमार, सुनील कुमार, नितिन जाटव उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सचिव रविश चन्द एडवोकेट ने कहा समता सैनिक दल हर अम्बेडकर अनुयाई पर मनुवादियों द्वारा अत्याचार किया जा रहा दल हर घटना पर पहुंचता है । न्याय दिलाने का कार्य करता हैं समाज पर अत्याचार को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सैनिक बने । सतीश फौजी ने कहा यदि मनुवादियों से कोई लड़ सकता है तो समता सैनिक दल ही है। गोष्ठी में सतीश फौजी, ललित पी.के. हरित, अमरजीत, रोहित अम्बेडकर, मनोज कुमार, योगेंद्र, शरण पाल, अतुल कुमार आदि उपस्थित रहे।