
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। निवर्तमान पार्षद भाजपा स्वर्गीय जितेंद्र पाहवा की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य कैंप का आयोजन महावीर मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों की टीम ने किया। प्रहलाद नगर मे जितेंद्र पाहवा चौक पर स्वास्थ्य शिविर लगाया । स्वास्थ्य कैंप मंे 70 से अधिक मरीजों ने इसका लाभ उठाया । स्वास्थ्य कैंप मंे सेवादार भावेश मेहता,इंद्रजीत कथुरिया, राकेश पाहवा, रतन कपूर,हिमांशु खुराना,आमोद वेद,अश्वनी बुद्धि राजा, तरुण पाहवा , उज्जवल कपूर राजा सरदार सभी ने बढ़ चढ़कर सेवा करी। कैम्प में मरीजों को महावीर हॉस्पिटल, पोहल्ली (मेरठ) के वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक, शल्य विशेषज्ञ, पंचकर्म विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, आदि द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया । कैम्प में उपस्थित सभी डॉक्टर की टीम ने कैम्प में आये मरीजों को जीवनशैली से जुड़ी हुई अनेक बीमारियों से बचने के लिए आयुर्वेद को अपनाने की सलाह दी एवं इस अवसर पर वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ साक्षी बख्शी के मार्गदर्शन में डॉ गौरव शर्मा, डॉ शिखा सोनक, डॉ मयूरी परमार, डॉ प्रिया सिंह और डॉ कीर्ति सिंह मौजूद रहे। महावीर हॉस्पिटल द्वारा निरंतर प्रत्येक मंगलवार और शनिवार निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हॉस्पिटल में किया जाएगा जिससे समाज को स्वास्थ एव निरोगी बना सके और आयुर्वेद के प्रति सभी समाज के वर्ग को जागरूक किया जा सके ।