
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सरस्वती शिशु मन्दिर शिक्षा समिति मेरठ द्वारा संचालित बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर में नवीन सत्र के शुभारम्भ पर सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया गया। नवीन सत्र में विद्यालय और अधिक प्रगति की ओर अग्रसर हो सभी स्वस्थ रहे। इस हेतु भगवान से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथिमनमोहन गुप्ता, (अध्यक्ष) रहे। ेेअपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मन्दिर समाज में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी प्रदान कर रहे हैं। विद्यालय भारतीय संस्कृति व राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हैं। इन विद्यालयों के परीक्षा परिणाम भी सर्वोच्च रहते हैं। उन्होंने सभी को नवीन सत्र की शुभकामनायें दीं। डॉ. विनोद कुमार अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का परिचय कराया। इस अवसर पर मनमोहन गुप्ता, डॉ. विनोद कुमार अग्रवाल, डॉ. सुधान्शु अग्रवाल, गीता अग्रवाल, सीमा श्रीवास्तव व समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।