
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान द्वारा पंडित प्यारेलाल शर्मा स्मारक मेरठ में प्रेसवार्ता आयोजित की गयी। प्रेसवार्ता में कार्यक्रम संयोजक तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि 4 अप्रैल को प्रबुद्ध बौद्धिक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल जी की जन्मस्थली ग्राम-पांचवी खुर्द जनपद मेरठ में हो रहा है। ’प्रबुद्ध बौद्धिक राष्ट्रीय संगोष्ठी में सामाजिक समरसता, आर्थिक उत्थान, राजनीतिक सहभागिता, सांस्कृतिक-ऐतिहासिक उन्नयन की बिंदुओं पर विस्तार से मंथन होगा। प्रबुद्ध बौद्धिक राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रमुख सामाजिक चिंतक श्री अंतराम तंवर हरियाणा, मुख्य अतिथि श्री गोवर्धन भाई झडपिया पूर्व गृहमंत्री गुजरात सरकार तथा अति विशिष्ट अतिथि प्रमुख उद्योगपति श्री सतीश भाई पटेल अहमदाबाद गुजरात से होंगे । इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान,मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड,दिल्ली प्रदेशों के साथ-साथ जनपद मेरठ, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गौतमबुध नगर, जियाबाद, हापुड़, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद आदि जिलों के प्रबुद्ध प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम के संयोजक तस्वीर सिंह चपराना राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सर्वजीत सिंह कपूर, पूर्व इंस्पेक्टर चेतन सिंह, राजबल सिंह, कर्मवीर सिंह प्रधान, तथा जयचंद मुखिया उपस्थित रहे।