
मुजफ्फरनगर एजेंसी। मुजफ्फरनगर में बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में एक परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें 2 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। हादसा उस वक्त हुआ, जब कार सवार 8 लोग मेरठ से ईदी देने के लिए देवबंद जा रहे थे। हादसा नेशनल हाईवे-58 पर तलहैड़ा चौराहे के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मेरठ के कमालपुर गांव के रहने वाले जुनैद परिवार के साथ स्विफ्ट कार से देवबंद के गोपाली गांव जा रहे थे। मुजफ्फरनगर के तलहैड़ा चौराहे के पास पहुंचे थे, तभी सामने से ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई। कार की स्पीड 80 से ज्यादा थी, इसलिए चालक कार को संभाल नहीं पाया और कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक ट्रैक्टर चालक वहां फरार हो चुका था। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों को प्राइमरी इलाज के बाद एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया।