
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। अतुल कुमार सिंह,अपर निदेशक पेंशन एवं कोषागार मेरठ मंडल मेरठ के सेवानिवृत्ति के अवसर परमेरठ विकास प्राधिकरण के सभागार, में विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह का संचालन ए के कौशिक, जनपद संयोजक संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति मेरठ एवं मंडल सचिव सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ मेरठ द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर निदेशक की धर्मपत्नी सेवानिवृत्त जनपद न्यायाधीश सुशीला सिंह एवं उनके परिजनों के साथ साथ वरुण खरे मुख्य कोषाधिकारी मेरठ, अशोक कुमार कोषाधिकारी मेरठ,लक्ष्मी मिश्रा वित्त नियंत्रक मेरठ विकास प्राधिकरण, मोनिका चतुर्वेदी संयुक्त निदेशक पेंशन मेरठ, नगर निगम, मेरठ विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज मेरठ, बेसिक एवं माध्यमिक आदि विभागों के वित्त नियंत्रक एवं अन्य वित्तीय अधिकारियों की उपस्थिति रही। सभी ने माल्यार्पण कर,शाल प्रदान कर एवं बुके भेंट कर अपर निदेशक पेंशन मेरठ को सकुशल सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति मेरठ के पदाधिकारियों सर्वश्री ए के कौशिक, सतपाल दत्त शर्मा,आर सी खरे, एस बी शर्मा ने अपर निदेशक को शाल प्रदान कर, माल्यार्पण एवं सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया।