
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। संस्कार भारती मेरठ महानगर द्वारा भारतीय नववर्ष विक्रमी संवत 2082 के शुभागमन पर महाभारतकालीन सूर्य कुंड उद्यान में चंदन वंदन एवं उगते हुए सूर्य को प्रयागराज संगम के गंगा जल से अर्घ्य अर्पित कर नववर्ष का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह प्रान्त प्रचार प्रमुख मेरठ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय काल गणना के अनुसार भारतीय नववर्ष का प्रथम दिवस हमारे यहां युग प्रवर्तकों का स्मरण कराता है। यह वर्ष भर की गतिविधियों का सिंहावलोकन आगामी योजनाओं, संकल्पों एवं लक्ष्य को निर्धारित करने का दिवस है। चंदन वंदन कार्यक्रम अन्तर्गत उद्यान में उपस्थित पुरुष, महिला,युवाओं का चंदन से तिलक कर नवसंवत्सर 2082 की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी। कार्यक्रम का संयोजन हरीश पाराशर व यशपाल ने किया । इस अवसर पर पार्षद उतम सैनी, पूर्व पार्षद अंशुल गुप्ता, पायल बहन राष्ट्र सेविका समिति, जनार्दन शर्मा सेवा भारती, शील वर्द्धन, राकेश जैन, राकेश गुप्ता, ललित मोहन, दिशा दिनेश, अनुज आर्य, अजय गुप्ता, अर्चना उपस्थित रहे । डा० मंयक अग्रवाल संस्था अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।