
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने आज परिसर स्थित केपी हॉस्टल और रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स हॉस्टल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं और भोजनालय में विद्यार्थियों के साथ बैठकर खाना भी खाया। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने हॉस्टल की सफाई, सुरक्षा, पेयजल व्यवस्था और भोजन की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने खाने का स्वाद चखा और इसकी गुणवत्ता को लेकर संतुष्टि व्यक्त की। कुलपति ने छात्रों से रहने, खाने और अन्य सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया और उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का भरोसा दिया। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्र-छात्राओं को स्वच्छ, सुरक्षित और अनुकूल वातावरण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, वार्डन और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।