
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। बागपत बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘कोलाहल 2025’ का भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, कैंपस निदेशक प्रो. डॉ. एस.के. सिंह, डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. रंजीत वर्मा एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. हनी तोमर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके उपरांत, सभी अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर कोलाहल 2025 का औपचारिक उद्घाटन किया। युवा महोत्सव कोलाहल की शुरुआत सरस्वती वंदना, गणेश पूजा और विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुतियों के साथ हुई। छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक नृत्यों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता का जीवंत प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कोलाहल के पहले दिन कई रोमांचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें फॉक्सट्रॉट डांस सोलो, स्वर संगम सोलो, स्वर संगम डुएट, फैशन शो और डीजे नाइट प्रमुख रहे। स्वर संगम प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बॉलीवुड और हॉलीवुड के सदाबहार गीतों को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के साथ गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सुन रहा है ना तू…, तुझे कितना चाहने लगे हम… तोसे नैना… सूरज डूबा है यारों… जैसे गीतों की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। शाम के सत्र में आयोजित फैशन शो में चार अलग-अलग थीम्स – वेस्टर्न डेनिम, ब्राइडल, हैलोवीन और क्लासिक ट्रेडिशनल पर आधारित प्रस्तुतियां देखने को मिलीं। प्रतिभागियों ने बेहतरीन परिधानों में आत्मविश्वास के साथ रैंप वॉक किया, जिसे दर्शकों ने तालियों की गूंज से सराहा। रात को डीजे नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक डांस किया। म्यूजिक बीट्स पर सभी छात्र-छात्राएं थिरकते नजर आए और बार-बार ष्वंस मोर, वंस मोरष् की मांग करते रहे। देर रात तक चले इस संगीतमय आयोजन ने समापन से महोत्सव को ऊर्जावान बना दिया। इस अवसर पर डॉ. संजीव सिंह, डॉ. विपिन गर्ग, डॉ. अविनाश सिंह, डॉ. विनीत कुमार, डॉ. रामवीर सिंह, डॉ. मोहन प्रसाद, डॉ. रोहित, डॉ. एस.एन. सिंह, कमल कुमार, डॉ. आर.टी.एस. पुंडीर, अजय चौधरी सहित संस्थान के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कोलाहल 2025 के आगामी दिनों में भी कई रोमांचक प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें छात्रों की प्रतिभा और जोश देखने लायक होगा।