
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। गुरूवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र स्थित भूसा मंडी में उस समय हड़कंप मच गया, जब कबाड़ी की दुकान में एक तोड़ते समय एक सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। हादसे में कबाड़ी मामूली रूप से घायल हुआ। जो पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो चुका था। पुलिस में दुकान बंद कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सदर भूसा मंडी में मेहताब निवासी इरफान की कबाड़ की दुकान है। बताया जाता है कि इरफान ने किसी से गैस से भरा कोई सिलेंडर खरीदा था। जिसे आज वह अपनी दुकान में हथौड़े से तोड़ रहा था। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास का इलाका दहल गया। हादसे में कबाड़ी इरफान भी मामूली रूप से घायल हो गया। मगर, क्षेत्रवासियों को इकट्ठा होते देखा इरफान मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए घटनास्थल की जांच-पड़ताल की। जहां पुलिस को सिलेंडर के टुकड़े बरामद हुए। चौकी प्रभारी अंकित वर्मा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल दुकान को बंद करा दिया गया है। कबाड़ी इरफान की तलाश की जा रही है। जिससे पता चल सके कि यह सिलेंडर उसने कहां से खरीदा था और सिलेंडर में कौन सी गैस थी?