
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। खैर नगर स्थित पासपोर्ट वाली गली में घनी आबादी और धार्मिक स्थल के नजदीक अंग्रेजी शराब का ठेका खोलने के विरोध में क्षेत्रवासी लामबंद हो गए हैं। ब्रहस्पतिवार को कांग्रेस नेता के साथ क्षेत्रवासियों ने कलेक्ट्रेट पर हंगामा करते हुए डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। जिस पर डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी को तत्काल समस्या के निस्तारण के र्देश दिए हैं। कांग्रेस नेता चौधरी शमसुद्दीन के साथ खैरनगर के दर्जनों बाशिंदे ब्रहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। डीएम के नाम पन सौंपते हुए चौधरी शमसुद्दीन ने बताया कि खैरनगर में फिल्मिस्तान बिल्डिंग के पास पासपोर्ट वाली गली है। गली के कॉर्नर पर मॉडर्न टायर की दुकान थी। आरोप है कि अब इस दुकान को समाप्त करके यहां पर अंग्रेजी शराब का ठेका खोला जा रहा है। बकि मौके से ढाई सौ मीटर की दूरी पर प्रसिद्ध सेंट थॉमस चर्च, कुछ दूरी पर ही पत्थर वाली मस्जिद और लेडीज पार्क स्थित है। इतना ही नहीं जिस स्थान पर ठेका खोला जा रहा है, उसके आसपास घनी आबादी और रिहायशी इलाका है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि नियमों को ताक पर रखकर सिंडिकेट माफिया शराब का ठेका खोलकर क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह ठेका तत्काल बंद नहीं हुआ तो क्षेत्रवासी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी को तत्काल इस समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए हैं।