
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। सपा से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर बवाल खड़ा हो गया है। गुरूवार को अखिल भारतीय हिंदू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने कमिश्नरी पर धरना देते हुए ज्ञापन सौंपा। जिसमें रामजीलाल सुमन की संसद सदस्यता तत्काल समाप्त किए जाने और उन्हें जेल भेजे जाने की मांग की। इतना ही नहीं सचिन सिरोही ने रामजीलाल सुमन की जुबान काटने वाले को एक करोड़ का इनाम देने का ऐलान किया है। सचिन सिरोही के साथ हिंदू संगठनों से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ब्रहस्पतिवार को कमिश्नरी पर धरना देते हुए रामजीलाल सुमन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सचिन सिरोही ने आरोप लगाया कि रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को गद्दार बताकर पूरे हिंदू समाज का अपमान किया है। उन्होंने इस कृत्य के लिए रामजीलाल सुमन की संसद सदस्यता तत्काल समाप्त किए जाने और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजे जाने की मांग की। साथ ही ऐलान किया कि जो भी व्यक्ति रामजीलाल सुमन की जुबान काट कर लाएगा, उसे वह एक करोड़ का इनाम देंगे।