
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। । कालंद चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल सरधना में कक्षा 6 से कक्षा 11 तक के बच्चों को विभिन्न श्रेणियों में सफल होने पर पुरस्कार प्रदान किए गये । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर प्रीतीश कुमार सिंह , प्रबंधक शाल्विक जैन शिवानी जैन प्रधानाचार्या अलका शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । कार्यक्रम मे बच्चों को विभिन्न वर्गो में उपलब्धि प्राप्त करने के लिए सर्टिफिकेट्स और अवॉर्ड्स प्रदान किए गये। फर्स्ट पोजिशन होल्डर्स इन एकेडमिक्स सक्षम,दिव्यांश जैन, कृतिका, समीक्षा,परिधि, माही ,फिजा,रिया, आराध्या सिंह सेकेंड पोजिशन होल्डर्स इन एकेडमिक्स आरव जैन ,आरव जैन दिव्यांशी जैन,दिव्यांशी सोम, उन्नति ओमर अरिंजय,वैष्णवी,फातिमा जैहरा,स्नेहा चौधरी,रिया शर्मा, खुशबू,दिशा सैनी । थर्ड पोजिशन होल्डर्स इन एकेडमिक्स अमन, पारस जैन, पारस जैन,रौनक,जेसन सार्थक, तरुषि,शुंभुल आदि को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।