
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में मंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग उ0प्र0 सुनील कुमार शर्मा द्वारा त्रिदिवसीय मेले के दूसरे दिन प्रतिभाग किया गया। अर्जुन सिसौदिया, प्रशांत अग्रवाल, कोमल रस्तौगी द्वारा काव्य पाठ किया गया। जिलाधिकारी ने मंत्री का बुके, शॉल तथा मेरठ महिला समूह द्वारा निर्मित गिफ्ट देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में महाकुम्भ-2025 पर बनी डॉक्यूमेन्ट्री तथा उ0प्र0 सरकार के आठ वर्ष शासनकाल में किये गये कार्यों पर निर्मित डॉक्यूमेन्ट्री का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर किसान गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें बडी संख्या में किसानो द्वारा प्रतिभाग किया गया। मंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश से अब संगठित अपराध समाप्त हो चुका है। आज उत्तर प्रदेश निवेशको की पहली पसंद बन गया है पूरे दुनिया से लोग उत्तर प्रदेश में आकर व्यापार करना चाहते है। उद्योग लगेगा तो इससे लोगो को रोजगार मिलेगा। उत्तर प्रदेश की सरकार किसानो के हितार्थ कार्य कर रही है। किसानो ने भूमि को अधिक उपजाऊ बनाने का काम किया है। हमारी सरकार ने किसानो का गन्ना मूल्य भुगतान कराया। सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने की उपलब्धियो का वर्णन करते हुये मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन में उ0प्र0 देश में प्रथम स्थान पर है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 1 करोड 85 लाख निःशुल्क गैस कनेक्शन देकर उ0प्र0 देश में प्रथम स्थान पर है। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेण्डर्स को सर्वाधिक ऋण देकर उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। महिलाओ के विरूद्ध अपराधो में सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। कृषि निवेशो पर किसानो को देय अनुदान डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने वाला देश में उ0प्र0 पहला राज्य बना। उन्होने कहा कि भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बनने वाला है। सूरजपाल, दिलदार सिंह को शादी अनुदान हेतु स्वीकृति प्रपत्र, स्वाति शर्मा, निकिता शर्मा, चंदन कुमार भाटी, हर्ष, विनय, शुभम युवा सशक्तिरण योजनान्तर्गत टैबलेट का वितरण, संदीप वर्मा को पीएम विश्वकर्मा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र योजना से लाभान्वित, श्रम विभाग से सुदेश, तबस्सुम जहां, आईटीआई साकेत से संदीप वर्मा, पशुपालन विभाग से शोभित शर्मा, हरेन्द्र कुमार नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत लाभान्वित, महिला कल्याण विभाग से अनीता को निराश्रित महिला पेंशन योजना, कु0 नूपुर वर्मा को मुख्यमंत्री बाल सेवायोजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया।
इसके अतिरिक्त मेले में विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओ यथा-मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, स्पान्सरशिप योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, निर्माण कामगार मृत्यु दिव्यांगता सहायता योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहित अन्य योजनाओ के लाभार्थियो को लाभान्वित किया गया। इस अवसर जिलाधिकारी डा.वी.के सिंह, एमएलसी धमेन्द्र भारद्वाज, पूर्व एमएमसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, डॉ. हिमानी अग्रवाल ( सदस्य राज्य महिला आयोग) सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, बीएसए आशा चौधरी, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।