
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर अनीता राठी के कुशल नेतृत्व में हुआ। वर्कशॉप के मुख्य अतिथि की भूमिका डॉ. एस. एस. सूरी ने निभाई। डॉ. ममता ने डॉ. एस. एस. सूरी को पौधा देकर स्वागत किया । डॉ. एस. एस. सूरी ने बताया कि अनुसंधान विधि क्या है, शारीरिक शिक्षा में अनुसंधान का महत्व, अनुसंधान विधियों के प्रकार, अनुसंधान की प्रक्रिया, निष्कर्ष दूसरे सत्र में प्रश्नावली क्या होता है, क्यू बनता है और प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा करी। कार्यक्रम का संचालन कुमारी सुभाना जावेद के द्वारा किया गया। कार्यशाला में 23 छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम में डॉ स्वर्णा, डॉ नीलम, डॉ ममता , कुमारी महिमा और कुमारी सुभाना जावेद उपस्थित रही।