
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग द्वारा डॉ० सरोजिनी वासन की स्मृति में जेंडर इनेक्वेलिटी इन कंटेम्पररी कंटेक्स्ट – कंडीशंस और डाइमेंशन्स पर एक अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार कृपा देवी ट्रस्ट और कॉलेज के सचिव पुनीत नाथ व मेरठ के सीसीएस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के संरक्षण में आयोजित की गई। यह सेमिनार मास्टर खूब राम एजुकेशनल ट्रस्ट, गुरुग्राम, हरियाणा से प्रायोजित है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने बताया कि लैंगिक विषमता आज भी विद्यमान है और यह एक महत्त्वपूर्ण विचारणीय विषय है। समान अवसर की कमी, शिक्षा- रोजगार- राजनीति या सामाजिक क्षेत्र में महिलाओं के साथ अक्सर भेदभाव आज भी देखने में आता है। संविधान में अधिकार देने के बावजूद भी महिलाएँ आज भी दोयम दर्जे की जिंदगी जी रही हैं। इस सेमिनार का उद्देश्य महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सम्मान, सुरक्षा, आर्थिक तथा सम्पूर्ण विकास के रास्ते तलाशना है। इस सेमिनार में इथियोपियन सिविल सर्विस यूनिवर्सिटी, अड्डिस अबाबा के प्रो० कंचन सिंह और क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. मोनिका सिंह गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल हुए। प्रो० कंचन सिंह ने कहा कि लैंगिक असमानता के तथ्य गवाह हैं कि आज भी महिलाओं की संख्या पुरुषों से बहुत कम है। हालांकि महिलाएँ काफी संख्या में बड़े-बड़े पदों और अलग- अलग क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहीं हैं और किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं । मुख्य अतिथि पूर्व उप-कुलपति प्रो.जे.के. पुंडीर ने कहा कि मानसिक सोच को बदलकर महिलाओं की स्थिति को सुधार जा सकता है। महिलाओं को स्वयं भी सशक्त बनने की आवश्यकता है । कीनोट स्पीकर गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, राजस्थान के प्रो. आशुतोष व्यास ने कहा कि महिलाएँ आज भी समान कार्य के लिए समान वेतन नहीं प्राप्त कर पाती हैं। हम पुरुष वैज्ञानिकों को तो जानते हैं लेकिन महिला वैज्ञानिकों को जानना और समझना नहीं चाहते । रिसोर्स पर्सन के रूप में उत्तराखंड के श्री देवसुमन विश्वविद्यालय के प्रो.पी के सिंह, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रो.एस.एन.फातमी और एनएएसपी जी कॉलेज के प्रो० संजीव महाजन ने सेमिनार की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला । यह सेमिनार हाईब्रिड मोड में आयोजित किया गया । जिसमें राजस्थान, पंजाब, गाजियाबाद, हरियाणा, कुरुक्षेत्र, हापुड़, पटियाला, लखनऊ और मेरठ की यूनिवर्सिटी व कॉलेज के अतिथियों ने इस सेमिनार में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी प्रो. मंजू लता तथा कन्वीनर प्रो. अनु रस्तोगी रहीं । सेमिनार आयोजन समिति की डॉ. बबीता माजी, डॉ. उपासना मोटला, डॉ. प्रीति, डॉ. शुभम् त्यागी, डॉ. आरती शर्मा, डॉ. हिना यादव, डॉ. गरिमा कुमारी, डॉ.अंजली गुप्ता, मेजर प्रो. अंजुला राजवंशी, प्रो.रजनी श्रीवास्तव, डॉ. लीना अग्रवाल, अबुल जहाँ, सोनम, जसविंदर, सनी, अनिल, रूपा, शाजिया, खघ्ुशबू, शिवानी, लीपाक्षी, शिवानी रानी, कोमल धामा, आँचल, निकिता, जितेंद्र, नीरज, मरगूब, चाँद, कुणाल आदि ने इस सेमिनार को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।