
मवाना संवाददाता। आगामी ईद के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कोतवाली प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने मंगलवार को नगर के मेरठ रोड स्थित ईदगाह का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ईदगाह में नमाज पढ़ने आने वाले नमाजियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और व्यवस्थापकों को दिशा-निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी ने स्पष्ट किया कि योगी सरकार और पुलिस विभाग के आलाधिकारियों के निर्देशानुसार सड़कों पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ईदगाह में नमाज के बाद मस्जिदों में नमाज अदा करने की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। नगर पालिका परिषद मवाना की टीम द्वारा ईदगाह की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ईद से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी, जिससे नमाजियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।