
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के परिसर में स्थित बहुउदद्देशीय हाल में प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता के नेतृत्व एवं डॉ संजीव कुमार व डॉ राहुल सिंह नोडल अधिकारी की उपस्थिति में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जिसमें विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन,टेबलेट वितरित किए जाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज मेरठ के पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गये। प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी। टेबलेट वितरण के कार्यक्रम के आयोजन में प्रशासनिक अधिकारी ओमपाल सिंह, मानव माणिकान्त शर्मा,संदीप एवं विद्यार्थिगण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने नोडल अधिकारियों एवं उनकी टीम को बधाई दी।