
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। एमएसएमई-डीएफओ, आगरा द्वारा 2 दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम में वेन्डर डेवलेपमैन्ट प्रोगराम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार, विकास कार्यालय, आगरा के द्वारा किया गया जिसमे आई.आई.ए. के अधिकारियों एवं लघु उद्योग भारती, पी.आई.ई.एम.ए.(पीमा मेरठ), स्पोर्टस गुडस एक्सपोर्ट एसोसिएशन ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया साथ ही न्यूकिलयर पावर कॉरपोरेसन नरोरा की ओर से मनोज श्रीवास्तव और श्री कपिल कुमार, सिडबी मेरठ की तरफ से रूचिन खनडेलवाल तथा ग्रैण्ड थोर्नटन आगरा की तरफ से मंजीत कुमार आदि का प्रस्तुतिकरण किया गया। मंच की शोभा दिपेन्द्र कुमार उपायुक्त उद्योग मेरठ, तनुज गुप्ता अध्यक्ष आई.आई.ए. मेरठ, गौरव जैन सचिव आई.आई.ए. मेरठ, नितिन कपूर सचिव पीमा, राजकुमार शर्मा अध्यक्ष लघु उद्योग भारती मेरठ उपस्थित रहे। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार, विकास कार्यालय, आगरा द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय विक्रेता विकास कार्यक्रम का समापन किया गया जो कि सरकारी विभागों में उत्पाद एवं सेवाएं देने के विषय पर केंद्रित रहा। एमएसएमई-डीएफओ के सुशील यादव, सहायक निदेशक ने बताया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के विभागों द्वारा सरकारी खरीद पर विभिन्न सुविधए एवं नितिया चलाई जा रही है जिसका लाभ मेरठ के उद्यमीयों द्वारा लिया जाना चाहिए। उन्होंने लीन एवं जैड, कलस्टर विकास जैसी तमाम योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। प्रदर्शनी मे 15 स्टाल लगे थे प्रर्दशनी एवं तकनीकी सत्रों मे 200 से ज्यादा उद्यमियों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम के अन्तगत सभी प्रतिभागी उद्यमियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।