
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर, मेरठ में अंतर छात्रावास प्रतियोगिता के अंतर्गत एससीआरआईईटी बास्केटबॉल ग्राउंड पर बालिका वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता माननीय कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के मार्गदर्शन एवं मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दिनेश कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई।
प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ. डी के चौहान व सह समन्वयक डॉ सतेंद्र कुमार, डॉ सचिन कुमार, ई प्रवीण कुमार, डॉ अजय कुमार, डा निधि भाटिया, डॉ वंदना राणा आदि रहे। मुख्य अतिथि प्रो नीरज सिंघल व डॉ जूही अग्रवाल रहे। प्रतियोगिता में दुर्गा भाभी गर्ल्स हॉस्टल और रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स हॉस्टल की टीम को एकतरफा मुकाबले में दमदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की। प्रतियोगिता में दुर्गा भाभी महिला छात्रावास की टीम 28 अंक प्राप्त कर विजेता बनीं। वहीं रानी लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास की टीम ने 6 अंक के साथ उपविजेता बनी। मुख्य अतिथि प्रो. नीरज सिंघल ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा इस प्रतियोगिता में छात्राओं का जज्बा और खेल भावना काबिले-तारीफ रही। मुख्य अतिथि डॉ जूही अग्रवाल ने की दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया । मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दिनेश कुमार ने कहा, इस प्रतियोगिता से छात्राओं में अनुशासन, एकता और संघर्षशीलता का विकास हुआ है। हार और जीत से अधिक महत्वपूर्ण है सीखने का जज्बा। इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. दुष्यंत कुमार चौहान ने कहा कि ष्इस आयोजन ने छात्राओं में टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता को मजबूत किया है, जो उनके भविष्य में भी मददगार होगा। आज की प्रतियोगिता – बास्केटबॉल मैचों में श्री अभिषेक राठौर, श्री करन सिंह, श्री अंकुश विधुड़ी, श्री ध्रुव गोस्वामी, छवि तोमर एवं शिवम् गुप्ता रेफरीध् ऑफिशियल रहे।
इस आयोजन में सभी छात्रावासों के वार्डन, सहायक वार्डन एवं हॉस्टल स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशेष रूप से रवींद्र सिंह, रमिता चौधरी, कृष्णा, रेखा, प्रेमलता, भवेंद्र, सबलू कुमार, शुभम की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को उनकी भागीदारी के लिए प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) वितरित किए गए। इस सफल आयोजन के लिए सभी छात्रावासों, आयोजकों और खेल विभाग को बधाई दी गई।