
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। एमएसबी इण्टरनेशनल स्कूल मेरठ में नए शैक्षिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ हो गया। शुभारम्भ से पूर्व स्कूल के प्रांगण में हवन यज्ञ किया गया। हवन यज्ञ में मुख्य अतिथि सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के संयुक्त निदेशक प्रसार डॉक्टर सत्येंद्र कुमार खारी, एवं मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ0 यू.पी. शाही एवं स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ राजीव भारद्वाज उपस्थित रहे। स्कूल एवं कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ दुर्गेश पालीवाल ने बताया कि आज स्कूल में सत्र 2025-26 का शुभारंभ हुआ स्कूल मे इस वर्ष का रिजल्ट कक्षा एक से कक्षा 8 तक 100 प्रतिशत रहा और कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं का रिजल्ट भी 99 प्रतिशत रहा। वर्ष 2024-25 मे एम0एस0बी0 इण्टरनेशनल स्कूल के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकों ने समस्त छात्रों को कोर्स रिवीजन के साथ-साथ स्पेशल क्लास व मैराथन क्लास भी आयोजित की और साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी की क्लास भी रेगुलर चलीं। इस वर्ष हम एमएसबी इण्टरनेशनल स्कूल में क्रिकेट एकेडमी एवं शूटिंग रेंज भी खोलेंगे। वर्ष 2024 में एम0एस0बी0 इण्टरनेशनल स्कूल के 6 छात्रों ने सी0बी0एस0ई0 क्लस्टर के नेशनल व खेलों इण्डिया में गोल्ड मेडल व सिलवर मेडल हासिल किया और 10 वीं व 12वीं का बोर्ड का रिजल्ट भी 100 प्रतिशत रहा। इस बार सत्र 2025-26 में एमएसबी इण्टरनेशनल स्कूल सीबीएसई की तरफ से नेशनल सेमिनार करने की तैयारी भी कर रहा है और नई शिक्षा नीति के अनुसार पढ़ाई करा रहा है। इस सत्र में 10 वीं क्लास के छात्र-छात्राओं के लिए सीबीएसई बोर्ड वर्ष में दो बार बोर्ड की परीक्षा आयोजित करेगा। हमारा स्कूल भी बच्चों को दो बार परीक्षा देने की तैयारी शुरू से ही कर रहा है, जिसमें स्कूल दो बार रिवीजन व दो बार ही प्री बोर्ड की परीक्षा कराएगा। स्कूल इस बार सभी कक्षाएं लैब, लाइब्रेरी, हाईटेक डिजिटल बोर्ड के माध्यम से कराएगा। नए सत्र का शुभारम्भ व प्रेस वार्ता के अवसर पर स्कूल के निदेशक डॉ0 रीतिका राजीव भारद्वाज, कोऑर्डिनेटर शालिनी गोयल, रविंद्र शर्मा, मनोज चौहान, अनीता चौहान, विभा शर्मा, अनुराधा ग्रोवर, शिवानी राणा, सतीश शर्मा आदि स्टाफ उपस्थित रहे।