
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। एमएसएमई-डीएफओ, आगरा द्वारा 2 दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम में वेन्डर डेवलेपमेंट प्रोगाम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार, विकास कार्यालय, आगरा के द्वारा किया गया । जिसका उद्धघाटन नुपुर गोयल सीडीओ मेरठ के करकमलों द्वारा किया गया । जिसमे संयुक्त निदेशक एम.एस.एम.ई. डी.एफ.ओ. आगरा डॉ आर. के. भारती एवं आई.आई.ए. के अधिकारियों एवं लघु उद्योग भारती, पी.आई.ई.एम.ए.(पीमा मेरठ), स्पोर्टस गुडस एक्सपोर्ट एसोसिएशन ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार, विकास कार्यालय, आगरा द्वारा दो दिवसीय विक्रेता विकास कार्यक्रम सरकारी विभागों में उत्पाद एवं सेवाएं देने के विषय पर केंद्रित है। एमएसएमई-डीएफओ के सुशील यादव, सहायक निदेशक ने बताया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के विभागों द्वारा सरकारी खरीद पर विभिन्न सुविधए एवं नितिया चलाई जा रही है जिसका लाभ मेरठ के उद्यमीयों द्वारा लिया जाना चाहिए। एवं सरकारी विभागों एवं उपक्रमों द्वारा खरीददारी को सुक्ष्म लघु उद्यमियों से कम से कम 25 प्रतिशत अनिवार्य किया गया है। एस.सी., एस.टी. उद्यमीयों को 4 प्रतिशत एवं महिला उद्यमीयों के लिए 3 प्रतिशत सरकारी खरीद मे आरक्षण प्रदान किया जा रहा है। देश के उद्यमियों द्वारा सरकारी विभागों मे अपने उत्पाद एवं सेवा की आपूति हेतु प्रर्दशनी भी लगाई गयी है जिसमे बहुत ही महत्वपूर्ण उत्पाद प्रर्दशित किये गये । नेशनल एससी एसटी हब ऑफिस के शाखा प्रबंधक पुष्पेंद्र सूर्यवंशी ने एससीएसटी वर्ग से जुड़े उद्यमियों के लिए भारत सरकार मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न नितियों से अवगत कराया । आईआईए के अध्यक्ष तनुज गुप्ता एवं सचिव गौरव जैन ने सभी उद्यमीयों से विशेष अनुरोध किया हैं कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मलित हो।