
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। युवा ब्राह्मण समाज (रजि.) उत्तर प्रदेश द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन बागपत रोड स्थित शुभमंगल रेस्टोरेंट के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज रहे ।
विशिष्ट अतिथि मेरठ बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यपाल दत्त शर्मा और संचालन संस्था के अध्यक्ष पंडित अश्वनी कौशिक और प्रदेश सचिव तरुण भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया।
मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान दौर में यह आवश्यक है कि समाज के युवा वर्ग का सार्थक मार्गदर्शन किया जाए, जिससे उनके अन्दर की क्षमताओं का विकास हो सकें और वह राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे सकें। ब्राह्मण समाज ने हमेशा से देश की उन्नति, प्रगति में अपना योगदान दिया है। ब्राह्मण समाज का इतिहास बहुत ही गौरवशाली और गौरवान्वित करने वाला है। उन्होंने शिक्षा की महत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के साथ अन्य बच्चों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से बार एसोसिएशन के महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित चुनाव में विजय प्राप्त हुई है। चुनाव में सर्वसमाज के सहयोग के लिए भी उन्होंने आभार जताया, साथ ही संजय शर्मा ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को उचित मंच और उचित प्रतिनिधित्व देने की बहुत आवश्यकता है। वरिष्ठ शिक्षाविद् सन्तोष शर्मा ने अपने सम्बोधन में सामाजिक सरोकारों के मुद्दों को उठाया और कहा कि समाज में सार्थक कार्य करने वालों को बढ़ावा देना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि एक-दूसरे का जितना सहयोग किया जा सकें, वह करना चाहिए। युवा ब्राह्मण समाज (रजि.) उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पंडित अश्वनी कौशिक ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा से देश को दिशा देने का कार्य किया है। सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए पूर्व में भी ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं, जिस वजह से समाज की बहुत प्रगति हुई है, लेकिन आज भी लगातार कार्य करने की आवश्यकता है। संस्था की सलाहकार समिति के सदस्य प्रशान्त कौशिक ने कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा से सामाजिक रुप से बहुत जागरूक समाज रहा है। आजादी से पहले और आजादी के बाद भारत के नवनिर्माण में ब्राह्मण समाज का योगदान सभी के सामने है। समयकाल कोई सा भी रहा हो, ब्राह्मण समाज ने हमेशा देश और समाज के लिए निस्वार्थ भाव से महान योगदान दिया है और महान उदाहरण स्थापित किए हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र भारद्वाज और विशिष्ट अतिथि संजय शर्मा को फूल-मालाएं पहनाने के साथ साफा भी पहनाया गया और भगवान श्री परशुराम जी का चित्र भी उन्हें भेंट किया गया। इस अवसर पर प्रेम कुमार शर्मा, अनिल गोल्डी, सेवानिवृत्त आईएफएस डीवी कपिल, धर्मपाल शर्मा, पूनम शर्मा सदस्य जिला पंचायत, रंजन शर्मा, भूदेव शर्मा, गौरव शर्मा, राहुल शर्मा, शिक्षाविद् पूनम शर्मा, चंद्रकिरण शर्मा, सुभाष शर्मा, संजय शर्मा, डॉ. गौरव पाठक, अनिल पाठक, आदित्य शर्मा, मुनीत शर्मा, पुनीत शर्मा, रोहित शर्मा, मीरा मिश्रा, संगीता पंडित, प्रीति शर्मा, ममता दीक्षित, सीमा शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, सीमा कौशिक, ट्रांसपोर्ट व्यापार संघ के अध्यक्ष गौरव शर्मा, व्यापारी नेता आशु शर्मा, पंकज शर्मा, दीपक शर्मा, पवन शर्मा, अनिल गोल्डी, देव शर्मा, मधुसूदन कौशिक, कुलदीप नारायण शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, विपिन जोशी, पीयूष वशिष्ठ, अजय शर्मा, रविकांत शर्मा, सुमित शर्मा पार्षद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।