
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। पल्लवपुरम में स्थित राष्ट्रीय परशुराम परिषद के कैंप कार्यालय पर युवा ब्राह्मण समाज संगठन मेरठ मंडल के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र भारद्वाज और कार्यक्रम संयोजक सौरव शर्मा और परशुराम स्वाभिमान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा किसान मोर्चा के पश्चिम उत्तर प्रदेश के कोषाध्यक्ष पंडित अजय भारद्वाज भराला की मौजूदगी में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कुलदीप शर्मा और संचालन शैलेंद्र भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम संयोजक सौरभ शर्मा ने बताया आगामी 23 मार्च दिन रविवार को प्रातः 11 बजे ब्राह्मण युवक युवती विवाह योग्य कार्यक्रम होने जा रहा है। कुलदीप शर्मा ने बताया कि इसमें हजारों की संख्या में विवाह योग्य ब्राह्मण युवक युवती शामिल होंगे। बैठक में बोलते हुए अजय भारद्वाज भराला ने कहा कि आगामी 23 मार्च में होने जा रहे कार्यक्रम को समाज के युवा नवयुवक पीढ़ी को नई दिशा मिलेगी। आज के समाज में ऐसे कार्यों की बहुत आवश्यकता है। श्री भारद्वाज ने यह भी बताया कि इसमें राष्ट्रीय परशुराम परिषद, परशुराम स्वाभिमान सेना एवं शक्ति वाहिनी के कार्यकर्ता भाग लेंगे और समाज के सभी सामाजिक संगठनों से भी अनुरोध किया है कि वे भी भारी संख्या में पहुंचकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। इस आगामी कार्यक्रम की एक विशेषता यह भी रहेगी कि इसमें राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा हजारों फरसे, मूर्तियां एवं हनुमान और दुर्गा चालीसा बाटी जाएंगी। इस दौरान यहां पर बैठक में मुख्य रुप से कुलदीप शर्मा, शैलेंद्र भारद्वाज, सनी शर्मा, विजेंद्र कुमार, सौरभ शर्मा और अतुल कुमार सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित देखने को मिली।