
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आईटीआई साकेत में चल रहे महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में तीन मैच खेले गए। पहला मैच रॉयल गरुड़ और मेरठ वॉरियर के बीच में खेला गया जिसमें मेरठ वॉरियर ने टॉस जीतकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 184 रन बनाएं जवाब में रॉयल गरुड़ की टीम 20 ओवर में 149 रन ही बना सके।दूसरा मैच एन.आर ब्रदर और डीएमसीसी के बीच में खेला गया जिसमें एन आर ब्रदर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में मात्र 111 ही बना सके जवाब में डीएमसीसी की टीम ने 10.4 ओवर में ही 112 बनाकर मैच जीत लिया। तीसरा मैच स्पोर्ट्स और टैक् टाइटंस के बीच में खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उनके टीम 18.5 ओवर में 133 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जवाब में टेक टाइटंस ने 15.1 ओवर लक्ष्य को पूरा कर लिया। मैन ऑफ द मैच ऋषि राज,बेस्ट बैट्समैन आशुतोष आर्य ,बेस्ट बॉलर पुष्पेंद्र चौधरी ,बेस्ट फील्डर दीपक मान रहे । चारों ही खिलाड़ी टेक टाइटंस टीम के प्लेयर हैं। टूर्नामेंट के अध्यक्ष शोभित त्यागी ने बताया टूर्नामेंट को सफल बनाने में ओएमआर अमेरिकन सोलर अमेरिकन इंस्टीट्यूट मोदीपुरम, मेरठ ऑप्टिकल्स, बुर्ज बिरयानी, आनंद फ्रेश चिकन, प्रगति इंस्टीट्यूट, आदि का सहयोग रहा। 20 को आयुक्त कार्यालय परिसर स्थित मीटिंग हॉल में होगी चाय कैन्टीन की नीलामी मेरठ। अपर आयुक्त अमित कुमार सिंह ने बताया कि कार्यालय आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ में दिनांक 20 मार्च 2025 (गुरूवार) की अपरान्ह 4.00 बजे आयुक्त कार्यालय परिसर स्थित मीटिंग हॉल में चाय कैन्टीन की नीलामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए की जानी है। चाय कैंटीन की नीलामी की शर्तें कार्यालय के सूचना पट पर चस्पा है। सागर लिसाड़ी को बनाया जिला प्रभारी मेरठ मेरठ। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के निर्देश अनुसार व प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चितोड़ के द्वारा सागर लिसाड़ी को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का जिला प्रभारी मेरठ व दक्षिण विधानसभा प्रभारी मेरठ बनाया गया है। सड़क हादसे में उप निरीक्षक की मौत मेरठ/सरधना। मेरठ-करनाल हाईवे पर दबथुआ के पास सड़क हादसे में गाड़ी पेड़ से टकराने पर उपनिरीक्षक नीरज कुमार की मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना की जानकारी की, जांच पड़ताल में आया कि उप निरीक्षक नीरज कुमार पुत्र हरिप्रसाद गांव फतेहपुर नारायण थाना खैरगढ़ जिला फिरोजाबाद निवासी हैं। वह इन दिनों मुजफ्फरनगर में तैनात थे।