
मुंबई एजेंसी। मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमत में 4ः तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी कंपनी के लाइनअप के सभी मॉडल्स पर अलग-अलग होगी। मारुति ने बढ़ती रॉ मटेरियल और ऑपरेशनल कॉस्ट के कारण यह फैसला लिया है। इससे पहले 1 फरवरी 2025 से मारुति ने कार की कीमतों में 32,500 रुपए तक इजाफा किया था। वहीं जनवरी में भी कंपनी ने अपने लाइअप के सभी मॉडल्स पर 4ः तक की बढ़ोतरी की थी। तब भी मारुति ने कीमत बढ़ाने की वजह रॉ मटेरियल को बताया था। ह खबर के बाद शेयर 2प्रतिशत चढ़कर 11,752 रुपए पर पहुंचा: दामों में बढ़ोतरी की खबर के बाद 2 प्रतिशत चढ़कर 11,752 रुपए पर पहुंच गया। हालांकि, अब ये 0.31ः चढ़कर 11,550 रुपए पर है। बीते एक साल में मारुति का शेयर फ्लैट ही रहा है। वहीं बीते 6 महीने में ये 6 प्रतिशतगिरा है। एक महीने में शेयर में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। ह तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़ा: मारुति सुजुकी को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 3,727 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ था। सालाना आधार पर यह 16 प्रतिशत बढ़ा था। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3,206 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 38,764 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में मारुति ने 33,512 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया था। सालाना आधार पर यह 15.67 प्रतिशत बढ़ा है। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू कहते हैं।