
मवाना संवाददाता। मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र के गणेशपुर गांव में शनिवार रात शराब ठेके के सेल्समैन अजय उर्फ कालू (24) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि अजय ने ठेका बंद होने के बाद शराब देने से मना कर दिया, जिससे गुस्साए कुछ लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को परिजनों ने थाना परिसर में जमकर हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात राकेश कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। मृतक के पिता रमेश सिंह ने बताया कि अजय तीन भाइयों में सबसे छोटा था और डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसकी मौत से पत्नी अन्नू, मां मालती समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।