
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। शास्त्रीनगर की सेंट्रल मार्किट मामले में संयुक्त व्यापार संघ के संरक्षक बिजेन्द्र अग्रवाल, अरूण वशिष्ठ व अध्यक्ष अजय गुप्ता तथा महामंत्री दलजीत सिंह राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे तथा उनसे इस मामले में शासन स्तर से उचित कार्यवाही की बात कही। जिस पर राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत द्वारा कहा गया की वह सेंट्रल मार्किट मामले का विधिक हल निकालने के प्रयास में लगे हुए है। दरअसल, शास्त्रीनगर सेक्टर-6 मकान संख्या 661 एक आवासीय भवन है, जिसमें काम्पलेक्स बना दिया गया। इसी के मामले में सुनवाई पर आदेश पारित हुए थे। तीन महीने में अवैध कांपलेक्स को खाली कराकर दो सप्ताह में ध्वस्त करने के आदेश दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आवास एवं विकास परिषद की ओर से सर्वे किया गया। इसके मुताबिक शास्त्रीनगर में 1473 ऐसे आवासीय भवन हैं, जिनमें व्यावसायिक गतिविधियां हो रही हैं। इसके तहत आवास एवं विकास परिषद अभी तक 600 दुकानदारों को नोटिस दिए जा चुके हैं।