
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। विश्व उपभोगता अधिकार दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र मेरठ एवं यूथ कैरियर डेवलोपमेन्ट रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में उपभोगता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिये राजकीय आईटीआई साकेत मेरठ में एक विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। गोष्टी में यूथ कैरियर डेवलोपमेन्ट रिसर्च फाउंडेशन के सचिव बनी सिंह चौहान ने विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के बारे में संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से यह प्रत्येक वर्ष 15 मार्च को मनाया जाता है। 15 मार्च 1962 को अमेरिकी राष्ट्रपति जान एफ केनेडी ने अमेरिकी कांग्रेस में एक विशेष संदेश में उपभोक्ता अधिकार पर औपचारिक रूप से सम्बोधित किया ।
कंज्यूमर्स इंटरनेशनल ने बाद में इस दिन को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस रूप में प्रस्तावित किया। कंज्यूमर इंटरनेशनल ने वर्ष 2025 के लिये इसकी थीम, एक उचित बदलाब के साथ टिकाऊ जीवन शैली को चुना है । वक्ताओं ने उपभोक्ता अधिकार दिवस के महत्व, मानने का उद्देश्य, इसको लागू करने के लिये कानूनी रास्ते आदि के बारे में विस्तार में अवगत कराया।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस उपभोक्ता और जरूरतों के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने का एक अवसर है जो सभी उपभोक्ताओं के अधिकारों का सम्मान किये जाने की वकालत करता है। उपभोक्ताओं को सुरक्षा का अधिकार, सूचित किये जाने का अधिकार, चुनने का अधिकार, सुने जाने का अधिकार, समस्या के समाधान का अधिकार, उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार की जानकारी प्रदान करता है। गोष्ठी को विनोद कुमार ,एडवोकेट सुभाष दत्त शर्मा , वित्तीय सलाकार अमित कुमार, सी पी अग्रवाल प्रधानाचार्य आई टी आई,रमा चन्ना, कुलदीप सिंह, यूथ कैरियर डेवलोपमेन्ट रिसर्च फाउंडेशन से सचिव बनी सिंह चौहान आदि ने संबोधित किया गया।