
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के बस्तौरा गांव में दुल्हैंडी के मौके पर होली खेलने के बहाने घर में घुसे दबंगों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक परिवार पर जमकर कहर बरपाया। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस हमलावरों ने घर की महिलाओं से छेड़छाड़ करते हुए जमकर पथराव और मारपीट की। आरोप है कि राजपूत समाज के नेताओं के दबाव में पुलिस इस मामले में कार्यवाही नहीं कर रही है। घटना का लाइव वीडियो लेकर कप्तान से मिलने पहुंचे कश्यप समाज के ग्रामीणों ने सोमवार को कप्तान ऑफिस पर जमकर हंगामा किया। बस्तौरा गांव निवासी कश्यप समाज के रवि कुमार के साथ सोमवार को कश्यप समाज के दर्जनों पुरुष और महिलाएं कश्यप निषाद महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार कश्यप के साथ कप्तान ऑफिस पहुंचे। रवि ने बताया कि 14 मार्च को दुल्हैंडी के मौके पर वह अपने परिवार के पुरुषों के साथ घर से बाहर था। आरोप है कि इसी दौरान राजपूत समाज के कुछ युवक जबरन उनके घर में दाखिल होने लगे। दबंगों ने बाथरूम में नहा रही महिलाओं को बाहर खींचते हुए होली खेलने के बहाने उनसे छेड़खानी शुरू कर दी। जिसका विरोध करने पर दबंगों ने महिलाओं के कपड़े फाड़ डाले और उनके साथ जमकर मारपीट की। इसी बीच परिवार के पुरुष घर पर पहुंचे तो दबंगों ने अपने दर्जनों साथियों को मौके पर बुला लिया। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस हमलावरों ने पूरे परिवार की जमकर पिटाई की और छतों से पथराव किया। आरोप है कि राजपूत समाज के दबंगों के दबाव में पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही नहीं कर रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए ग्रामीणों ने कप्तान ऑफिस पर हंगामा कर दिया और धरने पर बैठ गए। इस बीच ग्रामीणों की पुलिस के साथ तीखी नोंक-झोंक हुई। आरोप है कि कप्तान ने भी इस मामले में पीड़ितों की मदद से हाथ खड़े कर दिए। जिसे लेकर पीड़ितों में रोष देखने को मिला।