
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। मेडिकल थाने क्षेत्र में तेजगढ़ी चौराहा स्थित विवादित कब्रिस्तान का मामला एक बार फिर गर्मा गया है। सोमवार को मेडिकल थाने पहुंचे हिंदू संगठन और भाजपा से जुड़े नेताओं ने कब्रिस्तान को मरघट बताते हुए यहां नमाज पढ़े जाने और मुर्दे दफन जाने का विरोध किया। इसी के साथ इस मामले में कार्यवाही की मांग उठाई है। अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी नवीन त्यागी और भाजपा नेता दीपक शर्मा के साथ हिंदू संगठन और भाजपा से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता सोमवार को मेडिकल थाने पहुंचे। नवीन त्यागी ने बताया कि तेजगढ़ी चौराहे पर सैकड़ों साल पुराना हिंदू समाज का एक मरघट है। तहसील के दस्तावेजों में भी यह जमीन हिंदुओं के मरघट के रूप में दर्ज है। आरोप है कि कांग्रेस की सरकार में मुसलमानों ने जबरन जमीन पर कब्जा करके इसे कब्रिस्तान में तब्दील कर दिया। जबकि इस इलाके के तीन किलोमीटर के दायरे में कहीं पर भी मुस्लिम आबादी नहीं रहती। इसके बावजूद हर जुम्मे के मौके पर सैकड़ों मुस्लिम बाहर से आकर यहां नमाज पढ़ते हैं। इतना ही नहीं जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से अब यहां टीन शेड भी डाल दिया गया है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में तहरीर देते हुए अवैध कब्जे को हटाए जाने और कार्यवाही की मांग की।