
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की शिक्षा का व्यवसायीकरण संबंधी जांच समिति के कार्य0 सभापति डा. मानवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद मेरठ व बागपत के अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में सभापति ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में व्यवसायीकरण की शिकायतो की जांच एवं शिक्षा क्षेत्र में बेहतर सुझाव के लिए उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्वारा शिक्षा का व्यवसायीकरण की जांच संबंधी समिति का गठन किया गया है। उन्होने कहा कि समिति के समक्ष जो भी सूचनाएं प्रस्तुत की जाये वह सत्य एवं तथ्यात्मक हो। सभापति ने सरकारी,प्राईवेट इंजीनियरिंग मैनेजमेंट कालेजध्डिप्लोमा, आईटीआई की जानकारी प्राप्त की।सभापति ने निर्देशित करते हुये कहा कि जो कालेज छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं करते है उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि यदि इन कालेजो में पढने वाले छात्र-छात्राओ के साथ कोई दुर्घटना हुई है तो इससे संबंधित सारी सूचना उपलब्ध कराई जाये। उन्होने समस्त छात्र-छात्राओ का बीमा कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि समिति शिक्षा के व्यवसायीकरण के विरूद्ध है, समिति का लक्ष्य है कि जनता का उत्पीडन न हो तथा अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति तक न्याय पहुंचे। इस अवसर प सदस्य अंगद कुमार सिंह,सदस्य विजय बहादुर पाठक, सदस्य अविनाश सिंह चौहान, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, जिलाधिकारी डा.वी.के. सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, डीआईओएस राजेश कुमार, बीएसए आशा चौधरी, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।