
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। बागपत रोड स्थित विद्या यूनिवर्सिटी के विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में नेशनल फार्मेसी एजूकेशन दिवस के मौके पर जेनेरिक दवा पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के मैनेजर गौतम कपूर ने इसके उद्देश्यों और लाभों पर प्रकाश डाला। नेशनल फार्मेसी एजूकेशन दिवस पर विद्या यूनिवर्सिटी के विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में जेनेरिक दवा पर सेमिनार का आयोजन किया। इसमें सर्वप्रथम वीआईएमएस के निदेशक डॉ. निशांत वर्मा ने कुलाधिपति प्रदीप कुमार जैन, प्रति कुलाधिपति विशाल जैन और कुलपति डॉ. हिरेन दोशी, मुख्य अतिथि गौतम कपूर के साथ सभी निदशकों एवं अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने सभी के लिए किफायती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने में जेनेरिक दवाओं के महत्व पर बीज भाषण के साथ सेमिनार का उद्घाटन किया।
इस मौके पर डॉ. निशांत वर्मा ने कहा कि सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने एवं इसके प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए विभाग इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता है। मुख्य वक्ता गौतम कपूर पीएमबीजेपी पहल के उद्देश्यों और लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता, गुणवत्ता और लागत-प्रभावशीलता तथा आम जनता के लिए स्वास्थ्य सेवा व्यय को कम करने में बड़ी भूमिका है। कहा कि जेनरिक दवाएं कम खर्च में उत्तम स्वास्थ्य की गारंटी प्रदान कर रही है। सेमिनार के विभिन्न सत्रों में जेनेरिक दवाओं के उपयोग को बढ़ावा देने और प्रत्येक नागरिक के लिए स्वास्थ्य सेवा सुलभ बनाने के बारे में जागरूकता पर बल दिया गया। चर्चा में शामिल विद्वानों ने जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता और भारतीय स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत बनाने में भूमिका पर विचार साझा किए गए। सेमिनार में पीएमबीजेपी के तहत जेनेरिक दवाओं की प्रभावकारिता, सामर्थ्य और नियामक ढांचे सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का समापन निदेशक प्रोफेसर निशांत वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। उन्होंने सेमिनार को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों, प्रतिभागियों और आयोजक सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बी. फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा शिवानी चौधरी ने किया। सेमिनार में वीआईसीटी की निदेशक डॉ. अनीता कोटपाल, वीएसबी की निदेशक डॉ. वसुधा शर्मा, कॉरपोरेट कनेक्ट एवं प्लेसमेंट सेल की निदेशक डॉ. नेहा दोशी, वीसीई के निदेशक डॉ. अश्विनी वशिष्ठ, फैकल्टी ऑफ लॉ के डीन डॉ. अनिल शर्मा, वीआईएफटी की निदेशक डॉ. रीमा वाष्णेय, सहायक प्रवक्ता अंकुर श्रीवास्तव, प्रीति शर्मा, ऋतु सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।