
मवाना निज संवाददाता। श्री रामलीला एवं शिव मंदिर कमेटी तथा महिला संकीर्तन मंडल, गुड़ मंडी मवाना द्वारा होली महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कमेटी के उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा तथा महामंत्री राजेश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन एवं राधा-कृष्ण जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। कमेटी की पदाधिकारी अनीता अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी होली महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गायक कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए, वहीं राधा-कृष्ण, मोर आदि का रूप धरे कलाकारों ने भजनों पर नृत्य कर सुंदर प्रस्तुतियां दीं। सैकड़ों श्रद्धालु एवं महिलाएं गेंदा, गुलाब, मोगरा के फूलों एवं अबीर-गुलाल से होली खेलते नजर आए। इसके बाद कमेटी पदाधिकारियों द्वारा आरती एवं भोग लगाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत सभी भक्तजनों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर कमेटी के उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा, महामंत्री राजेश अग्रवाल, निखिल गुप्ता, हिमांशु अग्रवाल, आशु त्यागी, मनीष शर्मा, आलोक अग्रवाल, नवीन राना, मुकेश अग्रवाल, आलोक जैन, अनीता गुप्ता, रामवीरी प्रजापति, सरोज, गुंजन शर्मा, मोनिका, कुसुम आदि उपस्थित रहे।