
मवाना।/हस्तिनापुर। सेना के जवान नितिन की अंतिम यात्रा में पूरा गांव उमड़ पड़ा। सभी ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। श्भारत माता की जयश् और श्वीर नितिन अमर रहेंश् के नारों से जैसे पूरा इलाका गूंज उठा। सेना की ओर से सब एरिया कि सिख रेजीमेंट के जवानों ने नितिन की मौत पर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जगह-जगह श्अमर शहीद नितिन को शत-शत नमनश् के पोस्टर-बैनर देखने को मिले। वही प्रशासनिक और सरकारी नुमाइंदों सैनिक की शव यात्रा में कहीं नजर नहीं आए। जिसके चलते ग्रामीणों में भारी रोष नजर आया। बता दें कि मवाना तहसील के सैफपुर कर्मचंदपुर निवासी 33 वर्षीय आर्मी के जवान नितिन कुमार का शनिवार को अघवार व झिंगुरा के बीच रेलवे लाइन पर सुबह साढ़े सात बजे 33 वर्षीय आर्मी के जवान नितिन कुमार का शव मिला था। शव की शिनाख्त होने के बाद मेरठ में उसके परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार नितिन कुमार असम में तैनात थे। वह छुट्टी पर अपने घर मेरठ जा रहे थे। नितिन की मौत की खबर मिलते ही परिवार समेत पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया। सोमवार को सैनिक का शव उनके घर पहुंचा तो हर आंख नम हो गई। गांव के समीप स्थित उनके खेतों पर सैनिक को अंतिम विदाई दी। सैनिक की मौत के बाद जहां पूरे गांव में मातम भरा माहौल था। वही तहसील प्रशासनिक की ओर से सैनिक की अंतिम यात्रा में कोई अधिकारी नजर नहीं आया। गांव के समीप स्थित खेतों पर पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने सैनिक को श्रद्धांजलि दी। वहीं मृतक के भाई चिक्की कुमार और लेफ्टिनेंट अमित प्रकाश के साथ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार सहित आसपास के हजारों लोगों ने मृतक सैनिक को श्रद्धांजलि दी।