
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बेरहमी से युवक की पिटाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों की अच्छी तरह से खातिरदारी की, जिसके चलते आरोपी अपने पैरों पर भी खड़े नहीं हो सके। आरोपियों के तीन साथी फरार हैं। जिनकी तलाश के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें पांच युवक बेरहमी के साथ एक युवक की पिटाई करते नजर आ रहे थे। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि जिस युवक की पिटाई हो रही है, वह परतापुर के शताब्दी नगर के रिठानी का रहने वाला विनय पुत्र सतवीर है। विनय के पिता सतवीर ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ लोहिया नगर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नई बस्ती लल्लापुरा निवासी सनी और उसके साथी अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि दो महीने पहले विनय और उसके साथियों ने आरोपियों के साथी सिकंदर की बेरहमी से पिटाई करके वीडियो वायरल किया था। जिसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने सात मार्च को लोहिया नगर में विनय को अगवा कर लिया। इसके बाद एक खेत में ले जाकर लात-घूंसो, ईंट और पिस्टल की बट से विनय की बेरहमी के साथ पिटाई की। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले और एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना में शामिल सिकंदर और उसके साथी नितिन व गुरु की तलाश में पुलिस की दो टीमें दबिश दे रही हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सनी पर तीन और अखिलेश के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं। मीडिया के सामने आरोपियों को पेश किया गया तो वह पैरों पर खड़े नहीं हो पा रहे थे।