
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शनिवार को मेरठ पहुंचे। मेरठ में उन्होंने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता भवन का लोकार्पण किया। मुख्य अभियंता भवन में विधिवत रूप से हवन किया गया । इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने 21 करोड़ रुपए की 7 परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर ज्ञानेन्द्र चौधरी ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बुके देकर स्वागत किया। मीडिया से बात करते हुए कहा आगामी बाढ की तैयारी विभाग के द्वारा की जा रही है। सिचाई की परियोजनाओं ने टयूबवैल तक पानी पहुंचाया जा रहा है। 2 करोड 35 लाख घरों में नल का कनेक्शन दिया गया है। 40 हजार गांवों में पानी पहुंचाया जा रहा है। 2028 तक उत्तर प्रदेश के सभी घरों में पानी उपलब्ध होगा। लोकार्पण कार्यक्रम में जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक, ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, अंकुर कुशवाह, आशीष प्रताप सिंह सहित कई नेता रहे ।