
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मेरठ कॉलेज, मेरठ में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों ने एक दिवसीय शिविर के चतुर्थ दिन के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शिविर का आरंभ सरस्वती वंदना व राष्ट्रीय सेवा योजना गीत के साथ हुआ। तत्पश्चात् सभी स्वयंसेवकों ने योग किया। विद्यार्थियों के समूह बनाकर उनके मध्य सामाजिक मुद्दों से संबंधित विषयों पर चित्र बनाकर प्रतियोगिता कराई गई। जिसके तहत जल प्रदूषण, बढ़ती जनसंख्या, सड़क सुरक्षा जागरूकता, साइबर सुरक्षा आदि विषय रहें। कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा ‘पुस्तकों की महत्ता’ दहेज प्रथा और नशा मुक्ति से जुड़ी जानकारी दी गई और उसके बाद स्वयंसेवकों को दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम अधिकारी प्रो गार्गी पचौरी, डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह और डॉ सुधीर मलिक के नेतृत्व में स्वयंसेवकों के द्वारा शारीरिक शिक्षा विभाग में औषधीय उद्यान का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो अनीता मलिक, मुख्य नियंता अनिल राठी व शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष प्रो वीरेन्द्र कुमार ने किया। डॉ सुधीर मलिक ने बताया कि यह उद्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार भारत हर्बल पौधों का खजाना है, यह एक तरह से हमारा हरा सोना हैष् को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा। औषधीय पौधों का उपयोग बीमारियों के इलाज, रोकथाम और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है। इनकी जानकारी विद्यार्थियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। इन पौधों के ज्ञान व उपयोग से जब से होने वाले खर्च को कम किया जा सकेगा। इस उद्यान में तुलसी, आंवला, गिलोय, लेमनग्रास, मोरिंगा, एलोवेरा, शमी, पत्थरचट्टा, अजवाइन, हरसिंगार, अश्वगंधा सर्पगंधा, लहसुन बेल आदि पौधों को रोपित किया गया है।