
मथुरा एजंेसीं। मथुरा के बरसाना में लड्डूमार होली से पहले जश्न जैसा माहौल है। हुरियारों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए। राधा-रानी की सखियों ने भी नंदगांव से आए निमंत्रण को लेकर नृत्य किया। सीएम योगी बरसाना पहुंच गए हैं। उन्होंने लाडली मंदिर में पूजा की। इस बाद सीएम ने भक्तों पर गुलाब के फूल बरसाए। योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत श्राधे-राधेश् से की, फिर श्यमुना मैया की जयश् और श्बांके बिहारी लाल की जयश् जैसे नारे लगाए। कहा- यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जन्मभूमि अयोध्या और श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना यूपी में हैं। होली बरसाना के लाडलीजी मंदिर में शाम 5 बजे से 7 बजे तक खेली जाएगी। होली को देखने और खेलने के लिए 10 लाख श्रद्धालु बरसाना पहुंचे हैं, जिनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। लड्डूमार होली के लिए लाडलीजी मंदिर में बनी रसोई में 1,000 किलो शगुन के लड्डू बनाए गए हैं। वहीं, बरसाना, वृंदावन, मथुरा, गोवर्धन और नंदगांव की 950 दुकानों में 9,000 किलो लड्डू तैयार किए गए हैं, जो श्रद्धालुओं पर लुटाए जाएंगे। अफसरों ने सीएम को राधा-कृष्ण की प्रतिमा भेंट की: जनप्रतिनिधियों ने बड़ी माला पहनाकर सीएम योगी का स्वागत किया। अफसरों ने उन्हें राधा-कृष्ण की प्रतिमा भेंट की। इसके बाद योगी ने विनोद बाबा, फलाहारी बाबा और मौनी बाबा को भगवा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
राधारानी मंदिर में भक्तों की जबरदस्त भीड़, 5 किमी लंबी लाइन : राधारानी मंदिर में भक्तों की जबरदस्त भीड़ है। 5 किलोमीटर से लंबी लाइन लग चुकी है। भीड़ संभालने के लिए 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। एक बार में 500-500 भक्तों के झुंड को मंदिर में दर्शन के लिए भेजा जा रहा है। मंदिर में 25 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी तैनात हैं। मंदिर समिति के लोग भक्तों से अपील कर रहे हैं- वे धीरे-धीरे मंदिर में आएं, एक ग्रुप दर्शन कर ले, तब अगला आए। सभी को दर्शन मिलेंगे, बस व्यवस्था बनाए रखें।