
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभागध्उ०प्र० शासन द्वारा नामित पर्यवेक्षक नरेंद्र भूषण की उपस्थिति में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के नेताजी सुभाष चंद्र बोस ऑडिटोरियम में आबकारी दुकानों के आवंटन संबंधी ई-लॉटरी संपन्न हुई। जनपद में कुल 382 मदिरा दुकानों के सापेक्ष 2807 आवेदको से 6449 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 07 आवेदनों को अपूर्ण अभिलेख निर्धारित मानक के अनुसार नहीं पाए जाने पर अस्वीकृत किया गया। लॉटरी अपने निर्धारित समय सारणी के अनुसार प्रारंभ हुई, जिसमें देसी शराब दुकान, मॉडल शॉप और कंपोजिट मदिरा दुकानों का रेंडमाइजेशन के आधार पर आवंटन किया गया। चयन समिति द्वारा सफल आवंटियों का नाम पढ़ कर सुनाया गया। इस प्रकार जनपद मेरठ की कुल 382 दुकानों को सफलतापूर्वक ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया गया। जनपद स्तरीय चयन समिति से जिलाधिकारी डॉ वी. के. सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, उप आबकारी आयुक्त मेरठ राकेश कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित रहे।