
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत ,नोडल अधिकारी जनपद मेरठ नरेन्द्र भूषण की अध्यक्षता में सर्किट हाउस मेरठ मे पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी
। समीक्षा के दौरान अपर मुख्य सचिव द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अर्न्तगत स्थापित कराये जा रहे सोलर रूफ टॉप पर स्मार्ट मीटर की स्थापना कोन्फिग्रेशन का कार्य लम्बित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी 2 दिनो मे सभी लम्बित कार्य पूर्ण करने के निर्देश इन्टैली स्मार्ट कम्पनी को दिये गये। परियोजना प्रभारी यूपी नेडा को जनपद स्तर पर कार्यरत सभी वैन्डर्स को जनपद का ऐरिया आवंटित करने के निर्देश दिये गये। अधिसाशी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये गये कि इंटैली स्मार्ट कम्पनी के लम्बित कार्य की समीक्षा दिन प्रतिदिन करते हुए कार्य तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चत करे। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा.वी.के.सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, उपजिलाधिकारी मेरठ, अधीक्षण अभियता विद्युत वितरण मण्डल मेरठ, अधिसाशी अभियंता प्रथम एवं द्वितीय विद्युत वितरण खण्ड मेरठ, परियोजना प्रभारी यूपी नेडा मेरठ एवं इंटैली स्मार्ट कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इजराइल, जापान ,जर्मनी में नौकरी के लिए करें निःशुल्क ऑनलाईन पंजीकरण मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा विदेशों में रोजगार के अवसर को देखते हुए रोजगार संगम पोर्टल तवरहंतेंदहंउ.नच.हवअ.पद विकसित किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से इजराइल, जापान एवं जर्मनी में 5000 से अधिक युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरी दिलाने की तैयारी की है, जिसके लिए सेवायोजन विभाग के रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। विभाग द्वारा अभी तक केवल इजराइल में नौकरी दी थी अब विभाग इजराइल के साथ-साथ जापान एवं जर्मनी में भी युवाओं को नौकरी का अवसर दिया जा रहा है। विदेशों में नौकरी के लिए सेवायोजन पोर्टल तवरहंतेंदहंउ.नच.हवअ.पद पर पंजीयन शुरू हो चुके है। इसमें इजराइल, जापान, जर्मनी में नर्सिग व केयर गिवर (देखभालकर्ता) के लिए 5000 से अधिक रिक्तियां निकली हैं, जिसके लिए नर्सिंग डिप्लोमा योग्यताधारी पुरूष व महिला पात्र होंगें। इजराइल के लिए आयु सीमा 25 से 45 वर्ष रखी गयी है। वेतन 131318 रूपये प्रतिमाह मिलेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। जापान में केयर गिवर के 50 पद के लिए नर्सिंग डिप्लोमा वाले पुरूष व महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिसके लिए आयु सीमा 20 से 27 वर्ष होगी तथा वेतन 1,16,976 प्रतिमाह मिलेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। जर्मनी में सहायक नर्स की 250 रिक्तियां उपलब्ध है, जिसके लिए आयु सीमा 24 से 40 वर्ष है। वेतन 2,29,925 रूपये प्रतिमाह मिलेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल तवरहंतेंदहंउ.नच.हवअ.पद पर अपना निःशुल्क ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु अभ्यर्थी सभी कार्यदवसों में कार्यालय में आकर कक्ष संख्या 16 में श्री जयभगवान, वरिष्ठ सहायक, (मो० न० 8433031922) से सम्पर्क कर सकते है।