
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मेरठ बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित प्रबंध समिति का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को पंडित नानकचंद सभागार में संपन्न हुआ। समारोह में जिला जज रजत सिंह जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय शर्मा और महामंत्री राजेंद्र सिंह राणा ने मंच पर शपथ ली। कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व महामंत्री अमित कुमार दीक्षित ने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इसके बाद अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। चुनाव अधिकारी रउफल हसन अंसारी, आशुतोष गर्ग, अशोक पंडित, विशाल भारती शर्मा, गिरजेश कुमार शर्मा, सहदेव सिंह सोम और चौधरी सतीश कुमार बनत ने विजेताओं की घोषणा की। शपथ लेने के बाद अध्यक्ष संजय शर्मा व महामंत्री राजेंद्र सिंह राणा ने अधिवक्ताओं के हित में काम करने का वादा किया। कार्यक्रम में चौधरी नरेंद्र पाल सिंह, गजेंद्र सिंह धामा एडवोकेट, एमपी शर्मा एडवोकेट, डीडी शर्मा एडवोकेट, अजय त्यागी एडवोकेट, अब्दुल जब्बार खान एडवोकेट, कुंवर पाल शर्मा एडवोकेट, आशीष चौरासिया एडवोकेट आदि सहित सैकड़ों अधिवक्ता भी समारोह में शामिल हुए।