
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। होली से पहले हापुड़ एसओजी की टीम ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। मौके से चार लोगों को हिरासत में लेते हुए पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है। हैरत की बात है कि मेरठ पुलिस की नाक के नीचे शराब तस्करी चल रही थी, लेकिन, थाने की पुलिस को कानों कान खबर नहीं हुई। शुक्रवार की सुबह हापुड़ एसओजी ने एसपी सिटी को जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस को साथ लेकर मौके पर छपा मारा तो मेरठ पुलिस हाथ मलती रह गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हापुड़ की एसओजी टीम द्वारा सूचना दी गई थी कि सिविल लाइन क्षेत्र से मेरठ और आसपास के इलाकों में अवैध शराब की तस्करी हो रही है। इसके बाद हापुड़ एसओजी की टीम ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सिविल लाइन पुलिस को साथ लेकर सुभाष नगर गली नंबर दो स्थित चुन्नीलाल के मकान पर छापा मारा। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस को मौके से लगभग 15 पेटी अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें और भरी हुई बोतलों सहित भारी मात्रा में रैपर व ढक्कन भी बरामद हुए हैं। मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसे पूछताछ जारी है। यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी घर पर ही अवैध शराब बना रहे थे या शराब तस्करी करके उस पर लेबलिंग करके बेचा जा रहा था।