
प्रयागराज एजेंसी। प्रयागराज में 45 दिनों तक विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक एवं आध्यात्मिक समागम महाकुंभ 2025 बुधवार को अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के साथ संपन्न हो गया। 13 जनवरी से प्रारंभ हुए इस मेले में देश विदेश से 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में ड़ुबकी लगाई। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकडों के मुताबिकॉ बुधवार को शाम छह बजे तक 1.44 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में ड़ुबकी लगाई तथा 13 जनवरी से अब तक स्नान करने वालों की संख्या 66.21 करोड पहुंच गई है। श्रद्धालुओं की यह संख्या चीन और भारत को छोड़घ्कर अमेरिका रूस और यूरोपीय देशों समेत सभी देशों की आबादी से अधिक है। साथ ही यह मक्का और वेटिकन सिटी जाने वाले श्रद्धालुओं से भी अधिक है। महाकुंभ अपनी स्वच्छता को लेकर भी चर्चा में रहा जिसमें स्वच्छता कर्मियों की अहम भूमिका रही। महाकुंभ मेले में स्वच्छता प्रभारी ड़ाक्टर आनंद सिंह ने बताया कि पूरे मेले में 15000 स्वच्छताकर्मी चौबीसों घंटे ड्यूटी पर तैनात रहे। महाकुंभ मेले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों फिल्मी सितारों और खेल जगत उद्योग जगत की हस्तियों तक ने संगम में ड़ुबकी लगाई और प्रदेश सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। सीएम योगी ने दी बधाई लखनऊ एजेंसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, महाकुंभ में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! त्रिभुवनपति भगवान शिव और पुण्य सलिला माँ गंगा सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है।