
प्रयागराज एजेंसी। महाकुंभ के दिव्य-भव्य आयोजन के साथ स्वच्छता के कई गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड भी बनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को मेला क्षेत्र के 4 जोनों में एक साथ 15 हजार स्वच्छता कर्मियों ने सफाई कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
महाकुंभ 2025 में यूपी की प्रदेश सरकार और प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने अपना ही पिछला वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ा। इस अवसर पर प्रयागराज के मेयर गणेश केसरवानी, महाकुंभ की विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की ऑब्जरवेशन टीम उपस्थिति रहीं। महाकुंभ में अब तक 63 करोड़ श्रद्धालुओं का पवित्र त्रिवेणी में स्नान करना जहां अपने आप में स्वयं एक विश्व रिकार्ड है। वहीं दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से स्वच्छ महाकुम्भ अभियान के तहत स्वच्छता को लेकर महाकुम्भ में कई वर्ल्ड रिकार्ड बनाये जा रहे हैं। इसी क्रम में महाकुंभ मेला क्षेत्र के 4 जोनों में एक साथ 15 हजार स्वच्छता कर्मियों ने झाडू लगा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने का प्रयास किया। इसकी फाइनल रिपोर्ट 3 दिन बाद जारी की जाएगी। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड संस्था की ओर से मुख्य ऑबजर्वर एवं निर्णायक ऋषि नाथ अपनी टीम के साथ लंदन के मुख्यालय से प्रयागराज आए हैं। साथ ही पूरी प्रक्रिया के ऑब्जरवेशन और अल्टरेशन का कार्य नीरज प्रकाश एंड एसोशिएट चार्टेंड एकाउटेंट फर्म कर रही है। स्वच्छता कर्मियों की संख्या की गणना उनके हाथ में लगाए गए स्कैन कोड युक्त बैंड को स्कैन करके की गई है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण महाकुंभ में अपना ही पिछला कुम्भ 2019 का वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ने का प्रयास किया। कुम्भ 2019 में जहां 10 हजार स्वच्छता कर्मियों ने एक साथ झाडू लगा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। वहीं इस वर्ष महाकुंभ में एक साथ 15 हजार स्वच्छता कर्मी एक साथ झाड़ू लगा कर नया कीर्तिमान बना रहे हैं। गंगा सेवा दूत और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के मार्गदर्शन में सेक्टर-2 के हेलीपैड, सलोरी नाग वासुकी क्षेत्र, अरैल और झूंसी में 4-4 हजार स्वच्छता कर्मियों ने प्रक्रिया में भागीदारी की। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित प्रयागराज के मेयर गणेश केसरवानी ने कहा- महाकुंभ में बन रहा स्वच्छता का ये विश्व रिकॉर्ड प्रयागराज की पवित्र भूमि से पूरे विश्व को स्वच्छता महा संदेश दे रहा है। ये जन-जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और उनकी भागीदारी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।