
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। टीपीनगर के वेदव्यासपुरी में सिक्योरिटी गार्ड ललित के साथ हत्यारोपित अतुल और चीनू ने करीब पांच घंटे एक साथ बैठकर शराब पी। उसके बाद डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद मोबाइल और बाइक भी अपने साथ ले गए थे। अतुल को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया, जबकि चीनू की तलाश में दबिश डाली जा रही है। ललित का मोबाइल भी चीनू के पास बताया जा रहा है। मलियाना की जयश्री कॉलोनी निवासी ललित कमांडर सिक्योरिटी एजेंसी में काम करता था। वह इस समय परतापुर स्थित नेल्को स्पोर्ट्स कंपनी में सुरक्षा गार्ड था। 19 फरवरी की शाम साढ़े सात बजे ललित दोबारा से चार घंटे की ड्यूटी बताकर घर से फैक्ट्री के लिए निकला था। वह ड्यूटी पर न जाकर मोहल्ले के ही दोस्त अतुल और चीनू के साथ शराब पीने के लिए पहले अंबेडकरनगर गया। उसके बाद तीनों वहां से वेद व्यासपुरी में एक जगह बैठ गए। इस दौरान चीनू और ललित के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते चीनू ने अतुल के साथ मिलकर डंडों से पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना का कहना है कि अतुल को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पूछताछ में अतुल ने बताया कि रात आठ से एक बजे तक साथ-साथ बैठकर शराब पी थी। उसके बाद किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तब ललित की हत्या कर दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि चीनू की रिश्तेदारी में पुलिस दबिश डाल रही है। जल्द ही आरोपित को पकड़ लिया जाएगा।