
लखनऊ एजेंसी। सीएम योगी ने महाकुंभ सहित सभी 76 जिलों के अफसरों के साथ मीटिंग की। आगामी दिनों में होली, शब-ए-बारात, रमजान, चौत्र नवरात्रि, राम नवमी आदि त्योहारों को लेकर गुरुवार को सभी जिलों के अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग की। योगी ने कहा- होली के दिन ही शुक्रवार की नमाज होगी। महाशिवरात्रि के दिन आखिरी स्नान के साथ महाकुंभ का समापन होगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम आएंगे। व्यवस्था में चूक की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। योगी ने महाकुंभ के अफसरों से कहा- श्रद्धालुओं को संगम स्नान के लिए कम से कम पैदल चलना पड़े, इसकी व्यवस्था करें। संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल मिलता रहे। जल की गुणवत्ता बनी रहे, लगातार मॉनिटरिंग करते रहें।
महाशिवरात्रि पर काशी में 15 से 25 लाख श्रद्धालु आ सकते हैं। सबकी सुरक्षा और सबको सुविधा दें। शिव मंदिरों की सफाई, लाइटिंग, मंदिर की ओर जाने वाले रास्तों की सफाई, पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन को बेहतर तरीके से प्लान करें। होली के दिन जुमे की नमाज, अलर्ट रहे पुलिस योगी ने कहा- इस समय हम सभी प्रयागराज महाकुंभ से जुड़े हुए हैं। इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होना है। इसी तरह 1 या 2 मार्च से रमजान माह शुरू हो रहा है। फिर 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को होली है। 14 मार्च को होली के दिन जुमे की नमाज भी है। पुलिस और प्रशासन से जुड़े सभी अफसर ग्राउंड पर रहें। सतर्कता और सावधानी के बीच शांति से त्योहार संपन्न हो। इसी तरह मार्च में ही नवरोज, चौत्र नवरात्रि, राम नवमी और 30 या 31 मार्च को ईद-उल-फितर जैसे अकई त्योहार मनाए जाएंगे। कई जगहों पर शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। काशी में अखाड़े शोभायात्रा निकलेगी महाशिवरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में 15 से 25 लाख श्रद्धालु आएंगे। हर श्रद्धालु की सुरक्षा और सुविधा हमारी जिम्मेदारी है। काशी विश्वनाथ धाम में इस बार महाशिवरात्रि पर अखाड़ों की शोभा यात्रा भी निकलेगी। व्यवस्था ऐसी हो कि श्रद्धालु और अखाड़े, सभी को आसानी से दर्शन हो। सभी के आने-जाने का रूट, ट्रैफिक प्लान, ट्रेनों का आवागमन, क्राउड मैनेजमेंट सभी की अच्छी प्लानिंग हो। इसमें किसी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।