
मेरठ वरिष्ठ संवाददता। तीन दिन पहले टीपी नगर थाना क्षेत्र में दलित युवक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में थाना पुलिस पर आरोपियों से सेटिंग का आरोप लगा है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार के साथ कप्तान ऑफिस पर हंगामा कर दिया। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर बड़े आंदोलन का ऐलान किया है। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सूद के साथ सोमवार को पार्टी के कई कार्यकर्ता मोहकमपुर निवासी मनोज कुमार के परिवार के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे। मनोज की पत्नी पूनम ने बताया कि 21 फरवरी को उसका पति मनोज अपने दोस्त नीरज के साथ फूड वैन से घर वापस लौट रहा था। आरोप है कि रास्ते में प्रजापति समाज के युवक की बारात चढ़ रही थी। बारात में शामिल कुछ दबंगों ने बिना बात मनोज और नीरज की जमकर पिटाई की। धारदार हथियारों से हमला करते हुए मनोज को गंभीर रूप से घायल कर दिया ।मनोज को साईं हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसके सिर में साठ टांके आए हैं और हालत गंभीर बनी हुई है। विजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि इस मामले में थाना पुलिस ने आरोपियों से सेटिंग कर ली। तहरीर देने के बावजूद अब तक पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की है। विजेंद्र ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो भीम आर्मी सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी। वहीं, एसएसपी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।