
मवाना संवाददाता। फलावदा के गांव नंगला हरेरू के जंगल में गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मवाना के रामबाग कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय हेमंत पुत्र जयभगवान सहाय के रूप में हुई। शव के गले पर चोट के निशान थे, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात राजेश मिश्रा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। थाना प्रभारी आईपीएस प्रशिक्षु देवेश चतुर्वेदी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक हेमंत शादीशुदा था और अक्सर अपनी ससुराल नूर नगर में रहता था। उसके परिवार में पत्नी रजनी, पांच वर्षीय बेटा और तीन वर्षीय बेटी हैं। पिता जयभगवान दूरसंचार केंद्र मवाना के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि हेमंत नंगला हरेरू में अपने रिश्तेदारों के यहां गया था, जहां से उसका शव मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाना फलावदा में तहरीर दी है। मवाना थाने के सामने घंटों लगा जाम: शुक्रवार को मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने मवाना थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया। परिजनों ने हेमंत की हत्या की जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी घंटों तक कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।